रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/ रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: जनपद रूद्रप्रयाग में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर चुनाव प्रेक्षक सामान्य पीयूष समारिया एवं पुलिस प्रेक्षक रोमिल बानिया ने जिला स्तर पर की गई तैयारियों का जायजा लिया तथा कई महत्वपूर्ण जानकारियां मांगी।इस दौरान निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों की देखरेख में मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाईजेशन भी किया गया।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य आब्जर्वर पीयूष समारिया एवं पुलिस आब्जर्वर रोमिल बानिया शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया।सामान्य आब्जर्वर पीयूष सामरिया की देखरेख में एनआईसी कक्ष में मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाईजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने निर्वाचन तैयारियों की रूपरेखा पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की तथा कार्मिकों की तैनाती के संबंध में विस्तृत जानकारियां भी प्रेक्षक के सम्मुख रखी। जिलाधिकारी ने पोलिंग बूथों पर उपलब्ध जरूरी सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी दी।इस दौरान आब्जर्वर श्री सामरिया ने सर्वाधिक पैदल वाले मतदान बूथों एवं सभी बूथों पर मोबाइल कनेक्टिवीटि के संबंध में जानकारी मांगी।रेंडमाईजेशन के दौरान जिले के 362 पोलिंग बूथों के लिए 10 प्रतिशत अतिरिक्त पोलिंग पार्टियों सहित कुल 399 पोलिंग बूथों के लिए कार्मिकों का रेंडमाईजेशन किया गया।जिसमें 07-केदारनाथ विधानसभा के 173 पोलिंग बूथों एवं 08-रुद्रप्रयाग विधानसभा के लिए 189 पोलिंग बूथ सम्मिलित हैं। इसके साथ ही माइक्रो आब्जर्वरों की तैनाती के लिए भी रेंडमाईजेशन किया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि जनपद में 02 पीडब्ल्यूडी बूथ, 02 यूथ बूथ, 02 सखी बूथ एवं 01 यूनिक बूथ स्थापित किए गए हैं।नोडल अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती ने मतदान में जुटे कार्मिकों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक डाॅ.विशाखा अशोक भदाणे ने पुलिस नेटवर्क,रिमोट लोकेशन,एमसीसी अनुपालन एवं पुलिस बल की आवश्यकता एवं उपलब्धता पर जानकारी प्रेक्षकों के सम्मुख प्रस्तुत की।अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने क्रिटिकल बूथों के संबंध में आख्या प्रस्तुत की, जिसे अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल,ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एचसीएस मार्तोलिया,मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट,पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली,जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा,सहायक निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार,राहुल चौबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।