रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। थराली-देवाल मोटर सड़क के किमी एक में पिंडर नदी के ऊपर बने पुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही रुकवाने के लिए व्यापारियों ने थराली में जमकर हंगामा काटा और एक घंटे के लिए पुल को यातायात के लिए रोक दिया।बाद में थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद के आश्वासन पर पुल पर वाहनों का संचालन शुरू हो सका। थराली-देवाल मोटर मार्ग पर बने डी श्रेणी के मोटर पुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए थराली व्यापार संघ के व्यापारियों ने शनिवार सुबह मोटरपुल पर जाम लगा अपना विरोध दर्ज कर बड़े वाहनों की आवाजाही बन्द करवाने की मांग की। व्यापारियों ने बड़े वाहनों की आवाजाही से पुल पर दरार लगने का आरोप लगाते हुए स्थानीय प्रशासन से मोटरपुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित करने की मांग की व्यापारियों ने आरोप लगाया कि चेपडो और सुनगाड गधेरे में खनिज विभाग ने रीवर ट्रेनिंग के पट्टे लगाए हैं लेकिन व्यवसाइयों द्वारा बड़े वाहनों के जरिये खनिज सामग्री का लदान किया जा रहा है जबकि मोटरपुल की अधिकतम भार क्षमता 16 टन है। स्थानीय व्यापारियों ने मोटरपुल पर पड़ रही दरारों का हवाला देते हुए मांग की है कि मोटरपुल से 16 टन से अधिक क्षमता के वाहनों को न गुजारा जाए स्थानियो व्यापारियों के विरोध के बाद मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी के आश्वासन के बाद व्यापारी माने उपजिलाधिकारी थराली अबरार अहमद ने बताया कि व्यापारियों की शिकायत पर मामले का संज्ञान लिया गया है और लोक निर्माण विभाग से पुल के दोनों छोरो पर चेतावनी बोर्ड लगाने के साथ ही ब्रेकर लगाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए हैं साथ ही पुलिस को भी एक बार मे मोटरपुल से एक ही वाहन गुजारने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती मोटरपुल पर किये जाने के निर्देश दिए गये हैं ।इस मौके पर व्यापार संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्रेम बुटोला,शोएब अहमद ,लक्ष्मी प्रसाद,दिनेश देवराड़ी, मुन्ना उनियाल समेत कांग्रेस नेता विनोद रावत,गजेंद्र रावत आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय हैं कि पिछले वर्ष खनन के डंपरों के भारी संचालन के चलते इस पुल के बीच का डेक क्षतिग्रस्त हो गया था जिससे कई महिनों तक पुल से वाहनों का संचालन बंद हो गया था। बाद में लोनिवि थराली ने इस की मरम्मत कर पुल पर वाहनों का संचालन शुरू किया था।