रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट/थराली। सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्ला ने बड़े धूमधाम के साथ वार्षीकोत्सव मनाया इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी डा. गुंजन अमरोही ने सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। सवाड़ तल्ला प्राथमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बीईओ डॉ.गुंजन अमरोही ने कहा कि शिक्षकों एवं छात्र, छात्राओं को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेना चाहिए इससे शारीरिक विकास के साथ ही लोक संस्कृति को बढ़ावा मिलता हैं।इस मौके पर प्रधानाध्यापक दर्शन सिंह धपोला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की वर्ष भर की गतिविधियों की जानकारी दी।इस मौके पर विद्यालय की छात्र, छात्राओं ने
गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी लोक गीतों, नृत्यों के साथ ही पर्यावरण बचाओ, जीवन बचाओ, स्वच्छता अभियान, अन्धविश्वास पर नाटक प्रस्तुत किए इस अवसर पर प्रस्तुत…भाबर नी जोला, स्याली रामदेई…, झम्म लागी तेर सुवा रंगीली सरारा ओटुवा बेलेण…,जैसे गीतों ने खूब तालियां बटोरी,इस मौके पर कविता पाठ , कहानियों एवं अंग्रेजी भाषण की प्रस्तुति को भी खूब सराहा गया।इस मौके पर महिलाओं ने चाचरी व झोड़ा प्रस्तुत किए।इस अवसर पर पूर्व अध्यापक सोबन सिंह खत्री, पूर्व सैनिक दरवान सिंह धपोला, सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गोविन्द सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान इन्द्र सिंह बिष्ट, पूर्व उप प्रधान वीरेंदर बिष्ट, युवक मंगल दल अध्यक्ष प्रमोद धपोला, महिला मंगल दल के अध्यक्ष बसंती देवी, विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष नंदन सिंह धपोला, सहायक अध्यापिका सुमन मेहरा, पीटीए टीचर हरपाल आर्य आदि ने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र, छात्राओं को पुरस्कृत वितरित किए गए।