रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग.
रूद्रप्रयाग: पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी द्वारा किये औचक निरीक्षण के दौरान महिला फायर कार्मिक तथा रिक्रूट आरक्षियों को आपदा प्रबन्धन सम्बन्धी उपकरणों का नियमित रूप से प्रयोग किये जाने तथा इनसे सम्बन्धित जानकारी का एसडीआरएफ के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।वही आज 02 अप्रैल 2024 को महिला फायर कार्मिकों तथा नवनियुक्त रिक्रूट आरक्षियों को एसडीआरएफ टीम द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।सर्वप्रथम सभी कार्मिकों को आपातकालीन परिस्थितियों में बचाव हेतु प्राथमिक उपचार,सीपीआर की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई,साथ ही आपदा उपकरणों,प्रयोग मे लाये जाने वाले अलग-अलग प्रकार के रस्सों (रोप) की जानकारी दी गई।डेमो के उपरान्त एसडीआरएफ टीम द्वारा इन्ही गतिविधियों का कार्मिकों से अभ्यास कराया गया।एसडीआरएफ टीम द्वारा दिया गया यह प्रशिक्षण आगामी चारधाम यात्रा एवं किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए यकीनन सहायक सिद्ध होगा।