रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। आगामी 10अप्रैल को विकास खंड देवाल के सुदूरवर्ती गांव घेस में वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन बिष्ट अपनी पिता पूर्व सैनिक एवं घेस गांव के दो बार प्रधान रहें बलवंत सिंह बिष्ट की प्रथम पूर्ण स्मृति में देहरादून के वरिष्ठ चिकित्सकों के सहयोग से एक चिकित्सा शिविर का आयोजन करेंगे।देहरादून में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार एवं घेस गांव के मूल निवासी अर्जुन बिष्ट ने बताया कि 12 अप्रैल को उनके पिता बलवंत सिंह बिष्ट की प्रथम वर्षीय बरसी हैं। इसके तहत बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं से महरूम देवाल क्षेत्र के ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच, उपचार के लिए घेस गांव में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा परिसर में एक मेडिकल कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया था। इसके तहत उन्होंने राज्य के वरिष्ठ फिजीशियनो में सुमार डॉ. एमडी जोशी से सलाह ली तों उन्होंने इसके लिए हामी भरते हुए 10 अप्रैल की तिथि दी। इसके बाद लोकसभा चुनावों की आदर्श आचार संहिता लागू रहने पर कैंप आयोजन की स्वीकृति ली गई।10 अप्रैल को घेस में देहरादून में कार्यरत वरिष्ठ महिला एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अंजलि नौटियाल, वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ जीएस रावत, वरिष्ठ ईएनटी विशेषज्ञ डॉ आरएस चौहान एवं वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ चिराग बहुगुणा पहुंच कर ग्रामीणों की जांच कर उपचार करेंगे। बिष्ट ने बताया कि कैंप प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से इस कैंप का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है।