डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। भाजपा द्वारा भानियावाला में बैठक का आयोजन किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भाजपा की राष्ट्रवादी सोच और कार्यकर्ताओं का समर्पित भाव और असंख्य कार्यकर्ताओं के संघर्ष और समर्पण के कारण भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है। उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव में केवल एक सप्ताह का समय शेष है सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी कमर कस ले और जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करें। डोईवाला विधायक एवं डोईवाला विधानसभा चुनाव संयोजक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूपी नेतृत्व पर करोड़ देशवासी गौरवान्वित महसूस करते हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि भाजपा परिवार पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक लोकसभा चुनाव के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कंधे से कंधा मिलकर एक साथ चलेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव के दृष्टिगत अपने-अपने सुझाव भी रखें। कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र सिंह नेगी, अनूप सेमवाल, भगवान सिंह पोखरियाल, नगीना रानी, भारत गुप्ता, विनय कंडवाल, राजकुमार राज, आरती लखेड़ा, हिमांशु भट्ट, रविंद्र बेलवाल, संतोषी बहुगुणा, मनीष यादव, विक्रम नेगी, जसविंदर सिंह डाली, अमित कुमार, अवतार सिंह सैनी, विनीत मनवाल आदि मौजूद रहे।