डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। हरिद्वार लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्र रावत के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला द्वारा ग्राम न्यामवाला में एक नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। शुक्रवार को हुई बैठक में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की गई। सभा को संबोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक ताजेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में बेहताशा महंगाई, और बेरोजगारी बढी है। जहा एक और गरीब आदमी का जीवन मंहगाई के चलते दुभर हुआ, वही पूंजीपतियों को मालामाल किया गया। मोदी सरकार में किसान और मजदूर एवं छोटा व्यापारी परेशान और हताश है। ऐसी सरकार को जो गरीबों से वोट देकर पूंजी पत्तियों की तिजोरी भरती हो उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं। इंडिया गठबंधन के परवादून संयोजक उमेद बोरा ने कहा किसान एवं मजदूर विरोधी सरकार को अब उखाड़ फेंकने का समय आ गया है जिसको हमें अपने वोट का इस्तेमाल करते हुए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को अपना बहुमूल्य वोट देकर केंद्र में गठबंधन की सरकार बनाने का काम करना चाहिए। किसान याकूब अली ने कहा 2014 के बाद देश में एक अजीब तरीके की राजनीति ने जन्म लिया जिसमें देश के अंदर नफरत का माहौल पैदा करके आपस में रहने वाले सभी देशवासियों को धर्म के नाम पर बांटकर नफरत का बीज बोने की कोशिश की गयी और देश की गंगा जमुनी तहजीब को ध्वस्त करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास का झूठा नारा देकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है जबकि धरातल पर ऐसा नजर नहीं आता। उन्होंने कहा आज हमें देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करके इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को सफल बनाना चाहिए। किसान यूनियन के नेता एवं पूर्व प्रधान इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जिन लोगों के शासन में दिल्ली के बॉर्डर पर 750 से ज्यादा किसानों ने अपनी शहादतदी एवं 13 महीने आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ा इसके अलावा मल्टीनेशनल कंपनियो को फायदा पहुंचाने एवं किसानों को उजाड़ने के लिए डोईवाला क्षेत्र में इंटीग्रेटेड टाउनशिप योजना लाने की कोशिश की गई और किसानों को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ा ऐसी निकम्मी एवं मजदूर किसान विरोधी सरकार को सत्ता से उखाड़ने का काम करना चाहिए। किसान सभा मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह एवं हाजी अफजल अली ने कहा 5 साल तक सत्ता में रहने के बाद जनता को अपनी सरकार चुनने का हक मिलता है ताकि अपनें वोट का इस्तेमाल करके एक बेहतर सरकार बनाई जा सके। उन्होंने कहा हमने 10 वर्षों में देश में कॉर्पोरेट परस्त एवं किसान, मजदूर व छोटे व्यापारी विरोधी सरकार को देखा है जिसने प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख एवं 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का झूठा वायदा करके सत्ता तक पहुंची। लोगों को 15 लाख एवं रोजगार तो नहीं मिल पाया उसके बदले देश को उलटे नफरत की भट्टी में झोंक दिया। जो लोग धर्म और मजहब से ऊपर उठकर आपस में मिलजुल कर रहते थे वह आज एक दूसरे को शक की नजर से देखने लगे। उन्होंने कहा हमें इस देश की एकता एवं अखंडता एवं संविधान की रक्षा के लिए वोट करना चाहिए ताकि देश का लोकतंत्र जिंदा रह सके। इसके लिए हम सब को मिलकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट एवं सपोर्ट करने की जरूरत है। बैठक मे वक्ताओं नें इंडिया गठबंधन के पक्ष में 14 अप्रैल 2024 को डोईवाला से निकलने वाली बाइक रैली में सभी नौजवानों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। इस दौरान मोहम्मद असलम, शराफत अली, इस्लामुद्दीन, साधुराम, रियासत अली, हाजी राशिद अली, अब्दुल रहीम, अतर सिंह, जाहिद अली, गुलफाम अली, नाहिद अली, शहजाद अली, अकील अली, अमीर अहमद, फुरकान आदि थे।