जोशीमठ (लक्ष्मण सिंह नेगी)। चमोली सुदूर सीमावर्ती गांव डुमक गांव के ग्रामीणों ने तय किया है कि आगामी 19 अप्रैल 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया गया है गांव में बैठक कर ग्रामीणों ने प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय ले लिया है
कि सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद रहेगा जिला मुख्यालय से 24 किलोमीटर पैदल यात्रा कर पोलिंग पार्टी 17 अप्रैल को डुमक गांव पहुंच जाएगी किंतु लोगों ने वोट देने से बहिष्कार कर दिया है सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एक महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 29 किलोमीटर स्वीकृत हुई थी जिसमें ग्रामीणों को सड़क मिली थी किंतु लोक निर्माण विभाग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पोखरी की कार्यवाही संस्था ने करोड़ों रुपए का हेरा फेरी कर सड़क का काम पूरा ही नहीं किया और पूरा ही बजट ठिकाना लगा दिया लोगों ने हाई कोर्ट से लेकर धरना प्रदर्शन का काम जगह-जगह किया 18 जनवरी 2024 को जिला मुख्यालय में भी विशाल प्रदर्शन किया गया उत्तराखंड सरकार के मंत्रियों ने विधायकों ने जनता को आश्वासन दिया किंतु सड़क का काम शुरू नहीं हो पाया लोगों की मांग है कि वर्ष 2009 के समरेखण के आधार पर कार्य होना चाहिए किंतु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी इस सड़क को लटकाने और भड़काना चाहते हैं संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि हमने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से भी संपर्क किया उनके कार्यालय के अधिकारियों ने वार्ता की और मुख्यमंत्री कार्यालय में एक बैठक की गई की जल्दी से जल्दी सड़क का काम शुरू किया जाएगा किंतु विभाग के द्वारा कोई सहयोग नहीं दिया गया एक जेसीबी सिर्फ एक दिन के लिए कालगोठ गांव से थोड़ा आगे ले जाया गया जिसकी फोटो विभाग ने उच्च अधिकारियों को दिया कि काम शुरू हो गया और उसके बाद काम शुरू हो नहीं पाए स्टार कंपनी के ठेकेदार से जब ग्रामीणों ने बात की तो उसने बताया कि विभाग के द्वारा उसे किसी भी प्रकार से काम शुरू करने का आदेश नहीं दिया गया। इन तमाम उलझन के बाद गांव की महिला मंगलदल युवक मंगल दल ग्राम पंचायत वन पंचायत ने अपने ही गांव में धरना प्रदर्शन कर वोट बहिष्कार की घोषणा की है पूर्व प्रधान प्रेम सिंह सनवाल कहते हैं कि इस सड़क को नहीं बनाने की कार्रवाई में कई लोग सम्मिलित हैं जिसमें विभाग के लोग नहीं चाहते हैं कि और सड़क बने किंतु हम लोग अपनी लड़ाइयां को जारी रखेंगे।