डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। आमतौर पर डोईवाला का बाजार पूर्ण रूप से बंद कम ही देखने को मिलता है। या यू कह लीजिए की साल में केवल होली पर्व के दिन ही बाजार में इस तरह का सन्नाटा रहता है लेकिन शुक्रवार को मतदान के चलते बाजारों में सन्नाटा देखने को मिला। मतदान के दिन रेलवे रोड़, मिल रोड़, देहरादून रोड़, ऋषिकेश रोड़, भानियावाला मार्केट, रानीपोखरी बाजार, जीवनवाला–माजरी आदि क्षेत्र में आवागमन भी बेहद नगण्ड रहा। डोईवाला में बुधवार को साप्ताहिक बंद में भी नगर के काफी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रही करते हैं। बावजूद इसके 19 अप्रैल को अवश्क सेवाओं के अलावा अन्य सभी दुकानें बंद रही, हालांकि अपराह्न के बाद से कुछ दुकानें खुल गई थी।