रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग में हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पश्चात इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा हेतु अगस्त्यमुनि क्रीड़ा काॅम्पलेक्स के कक्ष में स्ट्रांग रुम बनाया गया है।स्ट्रांग रूम की प्रभावी व अचूक सुरक्षा हेतु इनर कार्डन में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल(आई0टी0बी0पी0) तथा आउटर कार्डन में पीएसी व आर्म्ड पुलिस बल के साथ समुचित संख्या में नागरिक पुलिस बल को भी नियुक्त किया गया है। एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देशन में देर रात्रि को नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने अगस्त्यमुनि पहुंचकर ईवीएम मशीनों की सुरक्षा हेतु क्रीड़ा काॅम्पलेक्स अगस्त्यमुनि में बनाए गए स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया गया इस दौरान स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु लगाये गए सी0सी0टी0वी0 कैमरों एवं सुरक्षा गार्द का निरीक्षण किया गया। एन्ट्री गेट पर रजिस्टर चैक करते हुए,सीसीटीवी कैमरों का सूक्ष्मता से जायजा लिया गया,ईवीएम सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त समस्त कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि वह सतर्कतापूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे तथा स्ट्रांग रूम में किसी भी बाहरी व्यक्ति को नहीं आने देंगे व साथ ही स्ट्रांग रुम के आस-पास के क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चौबीसों घण्टे निगरानी करेंगे।