जनपद पौड़ी गढ़वाल के राठ क्षेत्र अंतर्गत विकास खंड खिर्शू के ग्राम नलाई में श्री विजय सिंह नेगी की पुत्री की शादी के उपलक्ष में घर के आंगन में वर वधू अरविंद एवं रोशनी ने मौसमी का समलौण पौधा रोपकर शादी को यादगार बनाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया, पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी दुल्हन की मां श्रीमती कमला देवी ने ली, कार्यक्रम का संचालन समलौण आंदोलन के प्रहरी श्री शुभाष नेगी ने किया, उन्होंने कहा आज पर्यावरण इतना दूषित हो गया है कि जिसके कारण अनेक प्रकार की बीमारियां पैदा हो गई है, इसके साथ-साथ पेड़ पौधों की कमी के कारण वातावरण में ऑक्सीजन की कमी और कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में अधिकता हो गई है जिसे आज ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन आदि अनेक समस्याओं को हम महसूस कर रहे हैं, उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपने-अपने जंगलों को आग से बचाने एवं हर संस्कारों के उपलक्ष में समलौण पौधारोपण करने की अपील की ताकि जिससे हर परिवार के सदस्यों की पौधों के प्रति भावनात्मक लगाव होगा और पेड़ पौधे कटने से बचेंगे, साथ ही वातावरण दूषित होने से बच पाएगा, उक्त अवसर पर श्री गजे सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह, गोकुल सिंह, महावीर सिंह ,गुलाब सिंह ,साबर सिंह, बलवंत सिंह ,जसपाल सिंह, सुभाष ,हर्ष ,शिवमोहन, जयवर्धन ,हरि, भरत, अर्जुन ,सचिन, करण नरेंद्र ,पंकज ,अंकित , बलदेव आदि ग्रामीण घरती बाराती आदि उपस्थित थे।