रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग.
रुद्रप्रयाग : श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए आगामी 10 मई को खुलने जा रहे है। केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं एवं तीर्थ यात्रियों को यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में स्वच्छ एवं साफ वातावरण,साथ ही सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों इसके लिए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में संबंधित विभागों द्वारा अपनी-अपनी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं त्वरित गति से की जा रही हैं।जिससे कि दर्शन कर तीर्थ यात्रियों को यात्रा मार्ग सहित केदारनाथ धाम में आनंद की अनुभूति महसूस हो सकें। श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम,सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में संबंधित विभागों द्वारा अपनी-अपनी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं त्वरित गति से की जा रही है।श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले तीर्थ यात्रियों को स्वच्छ एवं साफ वातावरण उपलब्ध हो,इसके लिए नगर पंचायत केदारनाथ द्वारा केदारनाथ धाम में सरस्वती नदी,मंदाकिनी नदी के घाटों,मंदिर परिसर एवं हैलीपैड़ सहित पूरे केदारपुरी की साफ-सफाई की जा रही है।अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केदारनाथ चंद्रशेखर चौधरी ने कहा कि नगर पंचायत के कार्मिक निरंतर सफाई कार्य में लगे हैं। सुलभ इंटरनेशनल के इंचार्ज धनंजय पाठक ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशन में सोनप्रयाग से लेकर केदारनाथ धाम तक सुलभ इंटरनेशनल के पर्यावरण मित्रों द्वारा निरंतर साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है तथा जो भी कूड़ा,प्लास्टिक एकत्रित किया जा रहा है उसे काम्पेक्टर मशीन सोनप्रयाग भेजा जा रहा है।अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत संजय कुमार ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशन में अनुबंधित अमन हाईजिन सैनेटेशन संस्था के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों किनारे जो भी झाड़ियां हो रखी हैं उसकी कटाई का कार्य किया जा रहा है।साथ ही सड़क के दोनों ओर एवं नालियों की सफाई की जा रही है जिससे कि प्लास्टिक कूड़े को एकत्रित करते हुए काम्पेक्टर मशीन मयाली एवं मनसूना भेजा जा रहा है।जिससे काम्पेक्टर मशीनों से प्लास्टिक कम्पेक्ट करके हरिद्वार भिजवाया जा रहा है। अधिशासी अभियंता डीडीएमए विनय झिंक्वाण ने अवगत कराया है कि केदारनाथ यात्रा मार्ग में जिन स्थानों पर यात्रा मार्ग क्षतिग्रस्त हो रखा है उन स्थानों में पेंचवर्क का कार्य एवं सीसी वर्क का कार्य किया जा रहा है तथा जिन स्थानों पर रैलिंग क्षतिग्रस्त हो रखी हैं उन स्थानों पर यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत रैलिंग का कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है।