रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। विकास खंड नारायणबगड़ के अंतर्गत सिलोड़ी गांव के पास पिछले 4 दिनों से जमीन के अंदर से रहस्यमयी तरीके से लगातार धूंवा निकल रहा है। जोकि एक ओर जहां कौतुहल का विषय बना हुआ हैं वही निकल रहें धूंवे के कारण आसपास के गांव में भय का माहौल भी बनने लगा हैं। लोगों ने प्रशासन से इस निकल रहें धूंवे का संज्ञान लेते हुए भूगर्भीय जांच की मांग की हैं। मिली जानकारी के अनुसार पिछले चार दिनों से नारायणबगड़ ब्लाक के अंतर्गत नारायणबगड़ -परखाल -सिलोड़ी मार्ग पर सिलोड़ी गांव के पास जमीन के अंदर से लगातार धूंवा निकल रहा है।जोकि जहां एक ओर क्षेत्र के लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ हैं।वही धीरे-धीरे सिलोड़ी एवं आसपास के ग्रामीण में निकल रहें धूंवे के कारण अज्ञात भय को लेकर दहशियत छाने लगी हैं।