रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान पर्यटकों एवं स्थानीय जनता की सुविधा के लिए इस वर्ष कई नए प्रयास किए जा रहे हैं। यात्रा मार्ग में जाम की स्थिति न हो इसके लिए विशेष रणनीति जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने मिलकर तैयार की है।
उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल ने बताया कि यात्रा के दौरान अगस्त्यमुनि मैदान को बैकअप पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होनें बताया कि सोनप्रयाग एवं सीतापुर में संचालित होने वाली मुख्य पार्किंग का इस्तेमाल यथावत होता रहेगा जब इन दोनों पार्किंग में भारी वाहनों की क्षमता (फूल) पूर्ण हो गई उसके बाद ही अगस्त्यमुनि पार्किंग का इस्तेमाल किया जाएगा। ताकि किसी भी प्रकार से जाम व अव्यवस्थाएं न फैले,यहां वाहन खड़ा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए शटल सेवा की सुविधा उपलब्ध रहेगी,जिससे वो अपनी यात्रा बिना परेशानी के पूरी कर सकें।