डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोईवाला में एक पीएसयू (पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग) बैंक की ओर से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं और 10वीं के 100 से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें से श्रेष्ठ 05 बच्चों को बैंक की ओर से पुरस्कार वितरित किए गए और 31 छात्र छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुमारी अक्शानाज़ रही। वहीं द्वितीय स्थान पर पायल और तृतीय स्थान पर रीना ने अपना कब्जा किया। शाखा प्रबंधक अनिल रावत ने बताया की छात्र छात्राओं की कैरियर काउंसलिंग की गई। इसके अलावा उन्हें और शिक्षकों को साइबर अपराध से सुरक्षा के बचाव, बैंक के विविध उत्पादों के संबंध में जानकारी दी गई। बैंक की देहरादून राजभाषा अधिकारी रेणु यादव ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। बच्चों को सही राह पर चलने के लिए प्रेरित करना और उनका मार्गदर्शन करते रहना हम सबका कर्तव्य और दायित्व है। उन्होंने छात्र–छात्राओं को बैंक द्वारा शिक्षा ऋण भी जानकारी दी। प्रधानाचार्य राजेंद्र बहुगुणा ने कहा की यह बैंक का सराहनीय कदम है इससे बच्चों का मानसिक विकास होता है। इस दौरान बैंक अधिकारी आशीष शर्मा, शाहिद अली, सचिन कुमार, त्रिलोक सिंह रावत, संजू देवली, नीलम नौटियाल, सुमित्रा गुसाई,नीरज कैंतुरा, सीमा राणा, राजीव कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।












