रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। प्रतिविद्रोहिता एवं जंगल युद्धकला पद्धति स्कूल सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम के पर्वतारोहियों के द्वारा माउन्ट रुद्रगैरा पर्वता पर तिरंगा फहरा कर सकुशल लौटे अभियान दल एसएसबी ग्वालदम में भव्य रूप से स्वागत किया गया।पिछले महीने सितंबर में उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री मे स्थित पर्वत माउन्ट रुद्रगैरा (5819) मीटर की ऊंचाई पर चढ़ने के लिए एसएसबी ग्वालदम से 29 सदस्यीय एक पर्वतारोही दल आरोहण के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्र में पर्वतारोहण का अभ्यास करने गया था। जिसमे से 8 पर्वतारोही एफओ एमटीसी सुबोध कुमार चंदोला के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी कैलाश चंद्र जोशी, दिलबर सिंह,आरक्षी प्रदीप सिंह, प्रबल प्रताप सिंह,अरविन्द कुमार घागरे ,इंद्र सिंह ने माउन्ट रुद्रगैरा की चोटी को सफलता पूर्वक फतह कर उस पर तिरंगा फहराया। इसके बाद दल एसएसबी ग्वालदम लौट आया हैं।दल के मिशन को सफलता पूर्वक पूरा करने पर गुरुवार को दल का एसएसबी कैंपस में भव्य रूप से स्वागत किया गया।इस अवसर पर महानिरीक्षक सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय रानीखेत अमित कुमार बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की उन्होंने पर्वतारोही दल को शुभकामनाये देते हुए उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आने वाले समय में बल के पर्वतारोही और भी ऊंची पहाड़ियों को फतह कर बल का नाम रोशन करेंगे ऐसी उन्हें आशा है।इस मौके पर एसएसबी ग्वालदम के उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि एवं पर्वतारोहियों का स्वागत करते हुए सुरक्षित रोहण पर दल को बधाई दी।कार्यक्रम का संचालन उप कमांडेंट आमोद द्वारा किया गया। जबकि कार्यक्रम मे सीएमओ डॉ .राजकुमार शर्मा, द्वितीय कमान अधिकारी सुनील कुमार,उप कमांडेंट अमित कुमार सोनकर, सहायक कमांडेंट सुमित भारद्वाज सहित बल के अन्य अधिकारियों, जवानों एवं प्रशिक्षु मौजूद रहे।