डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। रायपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सोडा सरोली में आईडीबीआई बैंक द्वारा वितपोषित व भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद द्वारा संचालित प्रोजेक्ट राइज के तहत तीन दिवसीय प्रॉडक्ट पैकेजिंग सपोर्ट और ब्रांडिंग पर प्रशिक्षण दिया गया। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के मोटीवेटर ट्रैनर गिरधर ने बताया कि इस 3 दिवसीय प्रॉडक्ट पैकेजिंग कार्यक्रम में पूर्व में तकनीक आधरित उद्यामियता विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 28 महिलाओं द्वारा मोटे अनाज से निर्मित उत्पाद की आकर्षित और बेहतर पैकेजिंग का प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण में 28 महिलाओ को कुकीज, लडडू और नमकीन की बेहतर पैकेजिंग की जानकारी दी गई। इसके अलावा प्रॉडक्ट की ब्रैंडिंग एवं शेल्फ लाइफ कैसी बढ़ाई जाती है इस पर भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रोजेक्ट ट्रेनर ने बताया कि भारतीय उद्यमिता संस्थान द्वारा आगे भी महिलाओं को उद्यम स्थापित करने तथा मार्केटिंग के लिए सहयोग किया जाएगा।