प्राचीन ऐतिहासिक नौठा कौथीक मेले के अन्तिम दिन लाठी डंडों के प्रतीकात्मक संघर्ष को देखने लोगों की भीड़ उमड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उदघाटन भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी ने किया व मेले का समापन मुख्य अतिथि चमोली जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश नेगी नेगी ने किया।
0चमोली नौठा कौथिग मंदिर प्रागण में ठीक डेढ़ बजे खेती के मालगुजार दिनेश सिंह पंवार के साथ खेती रंगोली का नृत्य दल गाजे-बाजे के साथ पहुंचा मंदिर के अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा ने मालगुजार दिनेश सिंह पंवार को फूल माला पहनाई व सरज की काली टोपी पहना मखमली म्यान में रखी तलवार भेंट की फिर उसके बाद नृत्य दल के सभी सदस्यों को माला पहना तिलक लगाया मंदिर प्रांगण में घमासान ढोल दमाऊ की थाप पर प्रतीकात्मक युद्ध हुआ और फिर युद्ध की समाप्ति के बाद सबने भगवान आदिबदरी नाथ जी को नया अनाज चढ़ाया इससे पूर्व मेला प्रागण के मंच पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई जिसका उद्घाटन रमेश मैखुरी अध्यक्ष भाजपा ने किया शाम को समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश नेगी थे उधर मेला प्रांगण में लगी दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की इस बार चुनाव आचार संहिता के कारण उत्तराखंड सरकार की सांस्कृतिक टीम ने आने से रात्रि के सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित रहे मेला मंच पर एसजीआरआर आदिबदरी,ममंद खाल व लोक गायक मुकेश कुंवर के गीतों ने लोगों का मन मोहा इस अवसर पर अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा विनोद नेगी, गैंणा रावत, गौतम मिंग्वाल , हिमेन्द्र कुंवर,बलवंत भण्डारी, यशवंत भंडारी, नरेश बरमोला, नवीन बहुगुणा नंदा पंवार, पुष्कर रावत, गंगा रावत उपस्थित थे