रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में संचालित उत्तराख़ंड मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र में शीतकालीन सत्र -2024 के लिए परामर्श सत्र का 20 मई से आयोजन शुरू कर दिया जाएगा। जिसकी कालेज प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। तलवाड़ी महाविद्यालय में मुक्त विश्वविद्यालय के केन्द्र के समंवयक डॉ. शंकर राम ने बताया कि आगामी 20 मई से सभी पंजीकृत स्नातक एवं परास्नातक के दूरस्थ शिक्षार्थियों के लिए परामर्श सत्र का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विषयों के विषय विशेषज्ञों के द्वारा आनलाइन एवं आफलाइन माध्यम से प्राईवेट छात्र, छात्राओं को विषयों के टिप्स दिए जाएंगे। उन्होंने महाविद्यालय तलवाड़ी के यूओयू अध्ययन केंद्र पर पंजीकृत सभी विद्यार्थियो से अधिकृत समय सारिणी के अनुरूप अधिकाधिक संख्या में अनिवार्य रूप से इस परामर्श सत्र में चयनित माध्यम में उपस्थित रहकर अध्ययन कर इन कक्षाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिक जानकारी विद्यार्थी केन्द्र पर आकर या समन्वयक से दूरभाष अथवा आनलाईन शिक्षण ग्रुप द्वारा संपर्क कर सकते हैं।