रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। सोमवार की देर सांय आएं आंधी, तूफान के कारण पेड़ों के गिरने के कारण देवाल विकास खंड के सरकोट गांव की एक युवती जहां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। वही दो महिलाओं सहित दो युवतियां चोटिल हो गई। जबकि गौशाला में भैंस,गाय एवं बछड़ों पर भी चोटें आई हैं। इसके अलावा तेज बारिश के कारण थराली-देवाल-वांण राजमार्ग मे थराली के पास राणीबगड़ नाले में आयें मलुवे के कारण दो घंटे से अधिक समय तक यातायात के लिए अवरूद्ध रहा। आंधी तूफान के कारण पूरे क्षेत्र में काफी तादाद में पेड़ टूटे हैं।सरकोट में मकानों के टूटने की सूचना पर थराली के विधायक भुपाल राम टम्टा ने अधिकारियों के साथ घटना स्थल का दौरा कर पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सोमवार की देर सांय 5 से 6.30 के बीच आएं तूफान के कारण देवाल ब्लाक के अंतर्गत सरकोट गांव में दो पेड़ टूट कर मोहन राम एवं उमेश राम पुत्र दर्वान राम की मकानों एवं गौशालाओं पर गिरे जिस के कारण मकान एवं गौशाला बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गऐ, सरकोट की ग्राम प्रधान सुनीता तिवाड़ी ने बताया कि पेड़ों के आवासीय मकान के ऊपर गिरने के कारण मोहन राम की 19 वर्षीय पुत्री कविता गंभीर रूप से घायल हो गई।जिसे प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालदम लेजाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रीफर कर दिया। इसके अलावा पार्वती देवी पत्नी उमरा राम ,रोशनी पुत्री उमी राम,रेखा देवी पत्नी मोहन राम,संगीत पुत्री मोहन राम पर भी चोटें आई हैं। जबकि गौशाला के ऊपर पेड़ गिरने के कारण गौशाला भी क्षतिग्रस्त हो गई जिसकी चपेट में आने से एक भैंस, एक गाय एवं दो बछड़ों पर चोटें आई गौशाला के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण मवेशियों मंगलवार की दोपहर करीब 12.30 वन विभाग ने पेड़ों को काट कर कड़ी मशक्कत के बाद बहार निकाला। सूचना मिलने पर सोमवार देर रात पटवारी क्षेत्र ग्वालदम के राजस्व उपनिरीक्षक मनीष रावत ने राजस्व टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण करते हुए पीड़ितों को हर संभव सहायिता का आश्वासन दिया। घटना की सूचना पर मंगलवार को थराली के विधायक भुपाल राम टम्टा ने वन, राजस्व एवं विकास खंड कार्यालय के अधिकारियों के साथ घटना स्थल का दौरा कर पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।इस मौके पर थराली के तहसीलदार गिरीश तिवाड़ी, थराली के एसडीओ विकास दरमोड़ा, मध्य पिंडर रेंज थराली के रेंजर हरीश थपलियाल, ग्वालदम के फोरिस्टर रघुवीर लाल, देवाल के खंड विकास अधिकारी बीएस राणा, मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, थराली के नंदू बहुगुणा, पूर्व प्रधान कुंवर सिंह गड़िया सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इधर तेज हवाओं के साथ हुई तेज बारिश के कारण थराली के राड़ीबगड गद्देरे के ऊफान पर आने से थराली-देवाल नंदा देवी राजजात राजमार्ग दो घंटों तक यातायात के लिए बंद हो गया जिससे मार्ग के दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए सूचना मिलने पर लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता ने तत्काल जेसीबी मशीन भेजवा कर देर रात मार्ग को यातायात के लिए खुलवाया दिया।तेज आंधी तूफान के कारण पूरे पिंडर क्षेत्र में भारी तादाद में पेड़ों के टूटने की सूचनाएं मिल रही है। पिछले तीन, चार दिनों से लगातार तेज हवाओं के चलने से क्षेत्र के लोगों में दहशयत बनी हुई हैं।