कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
पौड़ी गढ़वाल। तहसील बीरोंखाल के अंतर्गत अतिवृष्टि की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहान जिला आपदा परिचालन केंद्र पहुँचे।
बीरोंखाल आपदा कंट्रोल रूम पौड़ी से मिली जानकारी के मुताबिक सुखई व फरसाडी गांव भारी वर्षा के कारण प्रभावित होना बताया गया है। स्टेट हाईवे संख्या 32 के किलोमीटर 110 पर 30 मीटर सड़क वॉशआउट होना बताया जा रहा है। इसके अलावा किलोमीटर 9 से 11 के बीच तीन से चार जगह पर मालवा सड़क पुर आना बताया गया है।जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी श्रीनगर, इंचार्ज नूपुर वर्मा को तत्काल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना होने को कहा है।जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिक तौर पर प्रभावित बताए जा रहे सुखई व फरसाडी गांवों में आवश्यकता अनुसार प्राथमिक विद्यालयों व पंचायत घरों में ठहरने की व्यवस्था, फूड पैकेट, पेयजल व्यवस्था, तथा चिकित्सकों की एक टीम को रवाना करने की निर्देश दिए हैं।
स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी गढ़वाल ने तहसील बीरोंखाल में तत्काल एक ऑपरेशनल कंट्रोल रूम इस्टैबलिश करने की निर्देश दिए हैं। जिला मुख्यालय से आपदा रेस्क्यू वाहन ड्रैगन लाइट व रिमोट एरिया लाइट, रेस्क्यू उपकरण, फ़ूड पैकेट, पानी की बॉटल्स सहित रवाना। जिलाधिकारी गढ़वाल द्वारा लिए गए क्विक एक्शन के चलते अवरुद्ध मोटर मार्ग से मालवा हटाए जाने करवाई गतिमान। रा0उप निरीक्षक क्षेत्र बंगारस्यू के राजस्व ग्राम सुकई में अतिवृष्टि से 20 घरों में पानी घुस गया है और कुछ गौशाला में भी पानी का भरान हुआ है। जान-माल के क्षति की अभी कोई सूचना नहीं है। आपदा कंट्रोल रूम तथा क्षेत्रीय सोर्स द्वारा जो भी सूचना मिलती है, उसे ग्रुप में अपडेट किया जाता रहेगा। प्रभावित क्षेत्र में फिलहाल जानमाल की कोई सूचना नहीं है। राजस्व उपनिरीक्षक कुणजोली प्रदीप रावत द्वारा उपलब्ध कराई की मौके पर वस्तुस्थिति की रिपोर्ट का मुख्य अंश।राजस्व उपनिरीक्षक कुणजोली प्रदीप रावत द्वारा उपलब्ध कराई गई मौके पर वस्तुस्थिति की रिपोर्ट का मुख्य अंश – बादल फटने के कारण जन हानि एवं पशु हानि नहीं हुई है। ग्राम- कुणजाली में ही आनन्द सिंह पुत्र शंकर सिंह के आवासीय मकान में मलबा आया है तथा आनन्द सिंह ग्राम-कुणजीली वाले की कार भी सड़क में अधे मलबे में दबी है। इसके अतिखित ग्राम-कुणजीली के भगत सिंह पुत्र दयाल सिंह का शौचालय एवं स्नानागार क्षतिग्रस्त हुआ है तथा इनके आवासीय मकान में मलबा आया है।
ग्राम कुपनोली में पैदल मार्ग मौके पर क्षतिग्रस्त हुआ पाया गया है तथा ग्राम-कुणजोली के गुडियलखील तोक के लिए निर्मित सोलर पम्पिंग देयजल योजना क्षतिग्रस्त हुई है। ग्राम फरसाड़ी में पैदल मार्ग पर बनी पुलिया बह गई है तथा पैदल मार्ग एवं पेयजल लाईन भी क्षतिग्रस्त होनी पायी गई है।