रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग।
रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग के शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा (डायट) में डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों का सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ, इस प्रशिक्षण में 34 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं। आपको बता दे कि सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा डीएलएड के प्रशिक्षणार्थियों को स्काउट एवं गाइड की बेसिक जानकारी देने के साथ टेन्ट लगाना,गांटे बांधना,स्काउट एवं गाइड के नियमों से परिचित कराना,प्रतिज्ञा,प्रार्थना आदि के साथ ही हाइकिंग कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ वातावरण हेतु विभिन्न स्थानों का भ्रमण आदि की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।इस मौके पर मुख्य आयुक्त/मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग,खंड शिक्षा अधिकारी जखोली,डाइट के प्राचार्य हरि बल्लभ डिमरी,एवं प्रशिक्षण टीम के सदस्य जिला सचिव सोमनाथ पोस्ती जी जिला आयुक्त शीशपाल रावत (स्का0), जिला संगठन आयुक्त धनंजय भंडारी(स्का0),जिला प्रशिक्षण आयुक्त राजेश बिष्ट (स्का0),जिला संगठन कमिश्नर (गाइड) शोभा डोभाल,ब्लॉक सचिव को उखीमठ शशिकांत रावत (स्का0) मौजूद थे।