डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। 17 वर्षीय किशोरी के साथ एक युवक ने घर में घुसकर जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाये थे। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे की बीती 08 मई को कोतवाली डोईवाला अंतर्गत निवासी एक महिला शिकायतकर्ता ने तहरीर दी थी। जिसमें बताया था की प्रवीन (20) उर्फ बेलपुरी पुत्र विन्देश्वर साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती द्वारा उनके घर मे घुसकर उनकी 17 वर्षीय पुत्री के साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाये गये।घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पँजीकृत अभियोग मे जघन्य अपराध करने वाले अभियुक्त की शीघ्रता से गिरफ्तारी करने के लिए आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया की पुलिस टीम द्वारा स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए उपयुक्त मुखबिर नियुक्त किये गये। उन्होंने बताया की 24 मई को मणिमाई मन्दिर के पास लच्छीवाला से अभियुक्त प्रवीन उर्फ बेलपुरी को गिरफ्तार किया गया।