जोशीमठ /चमोली। 27 वां गौरा देवी पर्यावरण एवं प्रकृति पर्यटन विकास मेला 5 व 6 जून को हर वर्ष पंच केदार कल्पेश्वर और पंच बद्री की धरती उर्गम घाटी में पिछले 26 वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित होता रहा है इस वर्ष में कार्यक्रम की तैयारी बड़े जोरों से चल रही है कार्यक्रम आयोजन के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में मेल की रूपरेखा के बारे में विस्तार से चर्चा पर चर्चा की गई जिसमें ग्रामीण पृष्ठभूमि के सीमांत क्षेत्र के बच्चों को हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट कक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने के लिए प्रतिभा सम्मान तथा पर्यावरण संस्कृति शिक्षा साहित्य कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मान के लिए चुना गया जिसमें पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले चंदन सिंह नयाल नैनीताल को पर्यावरण के क्षेत्र में तथा डॉक्टर त्रिलोचन सोनी पर्यावरण सोमेश पंवार साइकिलिंग एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश द्वारिका प्रसाद उत्तरकाशी गढ़ भोज पर्यावरण संरक्षण राजेश थपलियाल जोशीमठ शिक्षा के क्षेत्र में महेश गालियां अल्मोड़ाजल संरक्षण उद्यानिकरण , मनोज सती चमोली पर्यावरण संरक्षण वृक्षारोपण वीरेंद्र गोदियाल पर्यावरण संरक्षण समलोण आंदोलन पौड़ी गढ़वाल राठ क्षेत्र, पत्रकारिता और ग्रामीण विकास सानिया मिश्रा रंजीत रावत, पूरन विंलगवाल, प्रदीप भंडारी सुरेंद्र सिंह रावत लंबे समय से पत्रकारिता कर रहे हैं, सीपी भट्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष मंगला कोठियाल कू कू कू पर्यावरण संरक्षण ,पथ वृक्षारोपण एवं पर्यावरणसंरक्षण सत्येंद्र सिंह रावत सगर चमोली मंसाराम बाड़मेर राजस्थान राजेश नेगी छाया कार, मंजू देवी मिंकल हेमलता पर्यावरण के क्षेत्र में सुधीर तिवारीसहित अन्य नाम पर चर्चा हुई जिन्हें वर्ष 2024 का गौरव देवी सम्मान दिया जाएगा कार्यक्रम के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है जिसमें मच निर्माण सरकारी एवं गैरसरकारी विभागों की स्टांल लगाए जाएंगे पर्यावरण आधारित वृक्षारोपण प्रदर्शनी फोटोग्राफी परंपरागत खाद्य व्यंजनों की प्रदर्शनी के अलावा 5 जून को विद्यालयों की सांस्कृतिक एवं भाषण प्रतियोगिताएं 6 जून को क्षेत्रीय महिला मंगल दलों एवं संस्कृति विभाग एवं सूचना विभागों की टीमों के द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी लोक कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा लोक कलाकारों में रंग कमी जितेंद्र कुमार तथा स्थानीय कलाकार कल्पेश्वर कला मंच की चंद्रशेखर, देवेश्वरी देवी सहित कई लोगों को आमंत्रण किया गया है मुख्य अतिथियों के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष क्षेत्रीय पूर्व विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिले की जिलाधिकारी चमोली मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली विभाग के विभाग अध्यक्ष वन विभाग के उच्च अधिकारियों को भी आमंत्रण किया गया है बैठक में क्षेत्र प्रमुख हरिश परमार देव ग्राम के प्रधान देवेंद्र सिंह रावत प्रधान संघ के अध्यक्ष अनूप नेगी वन पंचायत सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रकाश पंवार, भेंटा प्रधान हेमलता देवी, युवक मंगल दल भर्की के अध्यक्ष सुभाष रावत भेंटा महिला मंगल दल कुसुम देवी ल्यांरी थैणा की अध्यक्ष गोदावरी देवी पूर्व प्रधान शंकर सिंह चौहान सामाजिक कार्यकर्ता बीएस रावत मेला कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा देवी उर्गम प्रधान मिंकल देवी रघुवीर सिंह नेगी विक्रम गौड, भागीरथी देवी मीना देवी सरिता देवी गीता देवी सहित अन्य लोक उपस्थित।