देहरादून। चकराता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.तलवाड़ हुए प्रोन्नत, जिनको कर्णप्रयाग कालेज की जिम्मेदारी मिली है। राजकीय महाविद्यालय चकराता, देहरादून में प्राचार्य के पद पर कार्यरत डॉ० कृष्ण लाल तलवाड़ को प्राचार्य, स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रिक्त पद के सापेक्ष नियमानुसार चयनोपरान्त वर्तमान तैनाती स्थान महाविद्यालय चकराता से स्थानान्तरित करते हुए कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग, चमोली में प्राचार्य के पद पर मौलिक रूप में अस्थायी रूप से पदोन्नति प्रदान करने की राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई है । जहां एक तरफ खुशी है तो वहीं दूसरी ओर चकराता क्षेत्र के लिए दुख का विषय भी बन गया है। छात्र छात्राओं के चेहरों पर मायूसी छा गई है, अभिभावकों का कहना है कि चकराता महाविद्यालय को संवारने में तलवाड़ जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। शिक्षा से लेकर अन्य जीवन से जुड़ी गतिविधियों को लेकर भी प्राचार्य हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते हुए नजर आते थे । यदि प्रो.के.एल.तलवाड़ प्राचार्य श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता के कार्यकाल के दौरान की बात की जाए तो उन्होंने चकराता महाविद्यालय में प्राचार्य के पद पर कार्यभार 9 मार्च 2019 को ग्रहण किया था। 25 सितंबर 2019 से अपने स्वर्गीय पिता श्री साईं दास तलवाड़ के नाम पर मेधावी छात्रवृत्ति की शुरुआत की। अब तक चार सत्रों में 09 विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जा चुकी है। 20 अक्टूबर 2020 को माननीय उच्च शिक्षा मंत्री के हाथों चकराता महाविद्यालय में कम्प्यूटर लैब का लोकार्पण करवाया गया। 08 जनवरी 2022 को विज्ञान संकाय भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर लोकार्पण एवं सत्र 2021-22 से बी.एस-सी.की कक्षाएं प्रारंभ करवाई गई। महाविद्यालय परिसर में 450 मीटर सी.सी.रोड का निर्माण भी करवाया गया। महाविद्यालय पत्रिका ‘सृजन’ व ई-न्यूज लैटर ‘प्रतिबिंब’ का प्रकाशन और विभागीय परिषदों,पीटीए एवं पुरातन छात्र संगठन का गठन कराया गया। 20 फरवरी 2023 को ब्वायज हाॅस्टल का हस्तांतरण करवाया और जनवरी 2023 से उच्च शिक्षा विभाग की पत्रिका ‘संकल्प पत्र’ के प्रधान संपादक चुने गए । इतना ही नहीं महाविद्यालय को नैक(राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) प्रक्रिया में सम्मिलित करवाया एवं 13 जून 2023 को एसएसआर सफलतापूर्वक जमा करवाई गई।











