रिपोर्ट: लक्ष्मण सिंह नेगी।
जोशीमठ/चमोली। डुमक के ग्रामीणों को फिर से प्रशासन ने उनके साथ बड़ा छलकर दिया। एक दिन पहले डुमक कलगोठ गांव की यात्रा करने का अवसर मिला और यहां जाकर लोगों ने बताया कि 19 अप्रैल 2024 के चुनाव से पूर्व यहां पर दो मशीन एक काम कर रही थी सैजी मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मोटर रोड का काम चल रहा था
इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने वोट नहीं देने का निर्णय लिया था उत्तराखंड की मुख्यमंत्री के विशेष सचिव प्रशासन प्रशासन की बातों को ग्रामीण मान गये जूंही लोगों ने वोट डालना शुरू किया उसके बाद काम बंद हो गया स्थानीय ग्रामीण भवान सिंह कहते हैं कि 19 तारिक अप्रैल सुबह 7:00 बजे के बाद मोटर रोड का काम बंद कर दिया गया है ।