डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। रानीपोखरी थानाध्यक्ष विकेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष 21 मई को अरविंद कुमार सोनी, निवासी ग्राम बैरागड़ा, भोगपुर, जनपद देहरादून द्वारा थाना रानीपोखरी में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमें बताया गया कि 21 मई 2025 को दोपहर के समय उनकी ज्वैलर्स दुकान रुचि ज्वैलर्स, भोगपुर में एक महिला व एक युवक द्वारा बातों में उलझाकर सोने की एक अंगूठी चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में थाना रानीपोखरी पर अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि 02 जनवरी 2026 को पुलिस टीम द्वारा सूर्यधार रोड तिराहा, भोगपुर के पास से घटना में शामिल अभियुक्त आफताब खान उर्फ फुद्दू, निवासी जमालपुर, थाना कोतवाली सिविल लाइन, जनपद अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन को भी कब्जे में ले लिया है। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई सोने की अंगूठी (कीमत लगभग ₹60,000) बरामद की गई। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने उक्त चोरी की घटना को अपनी महिला साथी मुन्नी बेगम, निवासी अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से अंजाम देना स्वीकार किया। वही, पुलिस ने बताया कि वांछित अभियुक्ता की तलाश जारी है।











