डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। ऋषिकेश तहसील अंतर्गत ग्राम सभा बड़कोट में भू-माफियाओं द्वारा खाले (बरसाती नाले) की जमीन पर कब्जा करने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि बरसात के दौरान पानी से भरने वाली खाले की भूमि पर अवैध रूप से पुश्ता निर्माण कर 6 से 8 फीट तक रेत, बजरी और मिट्टी भरकर जमीन का समतलीकरण किया जा रहा है, ताकि आगे चलकर वहां प्लॉटिंग की जा सके। अधिकारियों का कहना है कि अभी तक इस प्रकार की शिकायत नहीं मिली है।
हालांकी, मामले का संज्ञान लिया जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डांडी चौक से लगभग 400 मीटर झीलवाला सड़क मार्ग पर जाने के बाद वहां से करीब 300 मीटर दाएं जाने पर रास्ता समाप्त हो जाता है। इसी स्थान पर कुछ लोगों द्वारा खाले की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि भू-माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और उन्हें प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है। खाले की जमीन पर कब्जा होने से बरसात के समय पानी की निकासी बाधित होगी, जिससे आसपास की आबादी क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है। स्थानीय लोगों ने इस प्रकार के अतिक्रमण को गलत बताते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी बड़ी आपदा से बचा जा सके और सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जा सके। ऋषिकेश तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि अभी तक इस प्रकार की शिकायत तहसील को नहीं मिली है फिर भी मामले का संज्ञान लेकर तहकीकात की जाएगी।











