डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। रानीपोखरी थानाध्यक्ष विकेंद्र चौधरी ने बताया कि 03 जनवरी को अमित सिंह निवासी डाण्डी, रानीपोखरी, देहरादून की लिखित तहरीर के आधार पर थाना रानीपोखरी पर बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। तहरीर में उन्होंने बताया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र से मृत व्यक्तियों के ऊपर प्रयुक्त रजाई-गद्दों को एकत्र कर, उनकी कपास को नई कपास में मिलाकर आम जनता को महंगे दामों पर बेचा जा रहा है, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची है और क्षेत्र में रोष व्याप्त है। थाना रानीपोखरी पुलिस ने तत्काल कार्यवाई करते हुए मंसूरी क्लाथ हाउस रानीपोखरी चौक पर दबिश दी और साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त सलमान एवं हामिद अली निवासी जिला अमरोहा (उ0प्र0) हाल पता रानीपोखरी चौक और संजय निवासी ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि संजय पुराने रजाई-गद्दे एकत्र कर सलमान व हामिद अली को बेचता था।अभियुक्तों द्वारा कपास को नई कपास में मिलाकर महंगे दामों पर आम जनता को बेचा जाता था। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।











