रिपोर्ट: रोबिन वर्मा। उत्तरकाशी जनपद के पुरोला विधानसभा के अंतर्गत जिला पंचायत भंकोली वार्ड में विभिन्न जन कल्याणकारी विकास योजनाओं का शिलान्यास जिला पंचायत सदस्य प्रियंका थपलियाल के द्वारा किया गया, शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान प्रियंका थपलियाल ने कहा कि क्षेत्र विकास के लिए सबके सहयोग से कार्य किए जाएंगे और क्षेत्र में जो भी जन उपयोगी और जन कल्याणकारी योजना आवश्यक है।
उसे प्राथमिकता के तौर पर समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। हर परिस्थिति में समस्या का त्वरित समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। वही इस दौरान समजसेवी संजय थपलियाल और क्षेत्र वासियों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का क्षेत्र विकास के लिए स्वीकृत योजनाओं के लिए आभार व्यक्त किया, इस दौरान मेरा गाँव मेरी सड़क योजना के अन्तर्गत कुओं कफनौल राड़ी मोटर मार्ग से ग्राम पंचायत तियाँ-गताली तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य के लिए 69.46 लाख, मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के अन्तर्गत तियाँ से देवराना ट्रैक रूट निर्माण कार्य (3.50 कि0मी0) के लिए 35.00 लाख , गणेश जोशी कैबिनेट मंत्री, ग्राम्य विकास, कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण उत्तराखण्ड सरकार द्वारा स्वीकृत योजना का ‘शिलान्यास’, प्रियंका थपलियाल सदस्य जिला पंचायत भंकोली वार्ड के द्वारा,रीना बहुगुणा प्रधान ग्राम पंचायत तियाँ की अध्यक्षता आज सोमवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर रीना बहुगुणा प्रधान , मुकेश थपलियाल पूर्व प्रधान, सौरभ राणा प्रधान, प्रीतिराम नौटियाल, धीरज रावत कनिष्ठ अभियंता, भगवती डोभाल ,साधुराम डोभाल, केशवानंद थपलियाल, सुमनप्रसाद थपलियाल , गोपेश्वर थपलियाल, शर्मानंद थपलियाल, देव प्रसाद उनियाल, हुकुम सिंह राणा, केदार सिंह, जगमोहन राणा, पमित थपलियाल, विनोद बहुगुणा, दिनेश थपलियाल, विहान थपलियाल, सुशील थपलियाल आदि उपस्थिति रहे।












