कमल बिष्ट/कोटद्वार। गत रात हुई मूसलाधार बारिश से कोटद्वार क्षेत्र के आम पड़ाव व कौड़िया में पनियाली स्रोत के मलवे से लोगों का जीना हुआ दूभर। जिससे कौड़िया में पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता बिना देरी लगाए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कौड़िया तथा आम पड़ाव में पीड़ित परिवारों की सहायता हेतु पहुंचे,
अध्यक्ष जी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों के घरों से उनको रेस्क्यू किया गया तथा लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए वीरेंद्र सिंह रावत के द्वारा एसडीएम कोटद्वार को प्रभावित लोगों के लिए अतिरिक्त व्यवस्था बनाने हेतु मुलाकात की। कौड़िया में लगभग 100 से अधिक परिवार इस बाढ़ से प्रभावित हैं तथा आम पड़ाव में लगभग 25 से 30 परिवार बाढ़ प्रभावित हैं। अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने एसडीएम कोटद्वार से वार्ता करते हुए कहा कि क्षेत्र में जहां-जहां आपदाएं आई हैं तथा आपदा प्रभावित लोगों के लिए अतिरिक्त व्यवस्था बनाई जाए।
इस अवसर पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष शांतनु रावत एवं उनकी पूरी टीम तथा महिला मोर्चा की अनिवार्य सहित कोटद्वार जनपद के सभी कार्यकर्ता राहत एवं बचाव कार्य में लगे रहे तथा प्रभावित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। स्थानीय एवं बाढ़ प्रभावित लोगों ने जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत एवं उनकी पूरी टीम का आपदा की इस घड़ी में सहयोग करने पर धन्यवाद दिया।











