हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। अंतरराष्ट्रीय ट्रेल रनर कलम सिंह बिष्ट ने अपनी पत्नी पुष्पा देवी संग विकास खंड देवाल के अंतर्गत कुलिंग गांव के युवाओं के लिए मुन्दोली राइडर्स क्लब के बैनर तले तमाम खेलकूद का प्रशिक्षण शुरू किया गया हैं प्रशिक्षण को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय ट्रेल रनर कलम सिंह बिष्ट मुन्दोली राइडर्स क्लब के बैनर तले कुलिंग गांव में खेल, अनुशासन और आत्मनिर्भरता के श्लोगन के साथ बहुआयामी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर बिष्ट ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पहाड़ के बच्चों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और नैतिक रूप से विकास करना हैं। कहां कि प्रशिक्षण के तहत प्रतिभाशाली और संसाधनों से वंचित बच्चों में शस्त्र, शास्त्र और खेल का संतुलित विकास करना हैं। इसके अलावा उनमें अनुशासन, देशभक्ति, पर्यावरण संरक्षण, आत्मरक्षा और आधुनिक शिक्षा की भावना भी जागृत करना हैं। बताया कि प्रशिक्षण के दौरान युवक एवं युवतियों को रनिंग और ट्रेल रनिंग,साइक्लिंग, पर्वतारोहण,योग और ध्यान, अग्निवीर और सेना में सामिल होने की तैयारियों, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, आत्मरक्षा, कंप्यूटर शिक्षा,प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों, वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों की जानकारी दी जाएगी पूर्व सैनिक एवं मन्दोली राइडर्स क्लब के संस्थापक कलम सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रति कुलिंग गांवों के युवक एवं युवतियों ने खासा उत्साह बना हुआ हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होने के अवसर पर कुलिंग गांव के ग्रामीणों ने कलम सिंह एवं उनकी पत्नी पुष्पा देवी का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।











