कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। स्व० शशिधर भट्ट स्मृति में आयोजित गढ़वाल फुटबॉल कप का फाइनल मुकाबला मेरठ स्पॉटिंग के नाम रहा। राजकीय स्पोर्ट स्टेडियम कोटद्वार के ऐतिहासिक मैदान में आयोजित फुटबॉल के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत, मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा राजगौरव नौटियाल ने किया। गढ़वाल हीरोज़ व मेरठ स्पॉटिंग क्लब के मध्य फाइनल मैच खेला गया। 71वें स्व० शशिधर भट्ट स्मृति गढ़वाल कप के महामुकाबले में मेरठ की टीम ने अपने प्रचंड प्रहार से गढ़वाल हीरोज को 4-0 के भारी अंतर से खिताब अपने नाम कर लिया।
मैच के पहले हाॅफ में मेरठ के तूफान में उड़े ‘हीरोज’ मैच की पहली सीटी बजते ही मेरठ स्पॉटिंग ने पहले हॉफ के पहले प्रहार में 29वें मिनट में मेरठ स्पॉटिंग के अंकित ने बिजली की गति से विपक्षी रक्षापंक्ति को भेदते हुए पहला गोल दागकर स्टेडियम में रोमांच का संचार कर दिया। वहीं दबदबा कायम रखते हुए ठीक 5 मिनट बाद (34वें मिनट) आशु ने एक शानदार लॉंग शॉट के जरिए गेंद को नेट में उलझा दिया और स्कोर 2-0 कर दिया। दूसरे हाफ में भी मेरठ की जीत की मुहर का कहर थमा नहीं। 68वें मिनट में अभिषेक ने तीसरा गोल किया और फिर 77वें मिनट में अंकित कौशिक ने चौथा गोल दागकर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कारों से नवाजा गया। स्व. लक्ष्मी नारायण चावला की स्मृति में, उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेरठ स्पॉटिंग के आशु को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। गोल पोस्ट की अभेद्य दीवार भेदने वाले मेरठ स्पॉटिंग के विवेक को गोल्डन ग्लव्स मिला।
गढ़वाल हीरोज मिलिंद नेगी को सबसे कलात्मक खिलाड़ी को गोल्डन बॉल से पुरस्कृत किया गया। गढ़वाल हिरोज दिल्ली के वंशवा को इमेर्जिंग प्लेयर दिया गया। इस अवसर पर वीआईपी दीर्घा में बैठे दिग्गजों की मौजूदगी ऐतिहासिक फाइनल के साक्षी बने मुख्य अतिथि लैंसडौन विधायक दलीप सिंह रावत, महापौर शैलेंद्र सिंह रावत, कृषि मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला, सूबेदार मेजर शैलेंद्र मोहन बिष्ट, कर्नल अजय सिंह, लेफ्टिनेंट सेनि. कर्नल चंद्रपाल पटवाल, बलवीर सिंह रावत, जिला अध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, अनिता आर्या, गिरिराज सिंह रावत आदि गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर विधिवत रूप से खेल की शुरुआत की। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे आयोजन उत्तराखंड में खेलों की नई पौध तैयार कर रहे हैं। स्टेडियम दर्शकदीर्घा में हजारों फुटबॉल प्रेमियों से खचाखच भरा हुआ था। एक सफल और ऐतिहासिक आयोजन स्व० शशिधर स्मृति खेल संस्था के अध्यक्ष अतुल भट्ट, महासचिव सुनील रावत और उपाध्यक्ष मनीष भट्ट, अनिल भट्ट, सुरेंद्र सिंह, अरूण भट्ट, अनूप मिश्रा, महेंद्र रावत, मेहरबान सिंह, धीरेंद्र सिंह कंडारी, इंद्र रावत, सुनील रावत फौजी, तरुण गौड़, महेश कुकरेती, राजेश रावत, धर्मेंद्र, राहुल भट्ट, अनिल भट्ट, लक्ष्मी रावत, हरीश वर्मा, पुष्पेन्द्र नेगी, सिद्धार्थ रावत, धीरेंद्र कंडारी, प्रवेंद्र सिंह रावत, दीप मोहन नेगी, गजपाल सिंह बिष्ट, आनंद मोहन रावत, गोपाल जसोला, सुभाष कपूर, भीम सिंह रावत, महेंद्र सिंह, सुरदीप सिंह गुसाईं, प्रदीप नेगी आदि मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी शिवम नेगी की देखरेख में पूरी टीम ने सफल आयोजन सुनिश्चित किया। फाइनल मैच में रेफरी शिवा चौधरी, प्रकाश मल, प्रदीप नेगी, सुमित सिंह, ऋतिक नेगी, सुजल जोशी के कुशल नेतृत्व में इस मेगा इवेंट का सफल समापन हुआ। मीडिया प्रभारी शिवम नेगी की देखरेख में पूरी टीम ने इस आयोजन को भव्य रूप दिया। वहीं कर्नल अजय कुंवर व उनकी निर्णायक टीम ने निष्पक्ष व शानदार अंपायरिंग से सभी खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया।











