कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय रोटरी स्वर्ण जयन्ती नव वर्ष मेला में सम्पन्न हुई मिस कोटद्वार की प्रतियोगिता में ज्योति चन्द्रा को मिस कोटद्वार का खिताब दिया गया । विजय गार्डन, सर्कस ग्राउण्ड देवी रोड कोटद्वार में आयोजित रोटरी स्वर्ण जयन्ती नव वर्ष मेला का समापन नगर निगम महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत ने किया।
रोटरी क्लब कोटद्वार के अध्यक्ष ऋषि ऐरन ने अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव विजय कुमार ने किया। मिस कोटद्वार फाइनल मुकाबले में प्रथम ज्योति चन्द्रा, द्वितीय दृष्टि, तृतीय मीमांसा रहे, विजयताओं को पुरस्कृत किया गया, इसके संयोजक अनीत चावला थे। इस अवसर पर अध्यक्ष ऋषि ऐरन, सचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष धनेश अग्रवाल, मेला संयोजक अभय रावत, उपाध्यक्ष डी.पी. सिंह, उपसचिव बीना रावत, अनीत चावला, सचिन गोयल, वाई पी गिलरा, विपिन बख्शी, विजय कुमार माहेश्वरी, गोपाल बसंल, अमित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, दिनेश चन्द्र, नरेन्द्र गोयल, अनुराग अग्रवाल, दिनेश रस्तोगी, संजीव अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल, कमल गुप्ता, अनिल कुमार भोला, शरतचन्द गुप्ता, प्रवीण गोयल, सन्देश अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, दीपक भाटिया, धीरजधर बछवाण, गुरबचन सिंह, ज्योति स्वरूप उपाध्याय, प्रतिभा गुप्ता, भुवनेश कुंज, डॉ० विजय मैठानी, राजेश गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, सन्देश अग्रवाल, ऊषा अग्रवाल, उंमग अग्रवाल, नरेश अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद थे।











