कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। राजकीय इण्टर कालेज, सुखरौ कोटद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन के अवसर पर, कार्यक्रम अधिकारी संदीप बिष्ट प्रवक्ता भौतिक विज्ञान ने बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि महेन्द्र अग्रवाल समाज सेवी एवं विशिष्ट अतिथि सुनील मधवाल पूर्व प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर स्वंयसेवियों द्वारा सस्स्वती वन्दना, स्वागत गीत एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। वहीं, सर्वश्रेष्ठ स्वंयसेवी व सर्वश्रेष्ठ स्वयसेवी टीम को अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अनूप बिष्ट मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, दीपक गुसाईं सहा. अध्यापक, बलवीर कठैत, नरेश कुमार, रजनी लखेड़ा इदि मौजूद रहे।











