डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर ब्लॉक के सोडा सरोली में उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा एक भव्य जनसभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता ग्रहण की। सभा के दौरान उत्तराखंड क्रांति दल की जिला कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। वक्ताओं ने राज्य की मूल समस्याओं, पलायन, बेरोज़गारी और पहाड़ की अस्मिता को लेकर पार्टी की विचारधारा को विस्तार से रखा। मौजूदा लोगों ने उत्तराखंड क्रांति दल की नीतियों पर विश्वास जताते हुए संगठन को मज़बूत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत, मोहन सिंह असवाल, केंद्रीय मंत्री केंद्र पाल सिंह तोपवाल, धर्मवीर सिंह गुसाईं, जिला अध्यक्ष आनंद राणा, महामंत्री पवन बिजवान, अशोक तिवारी आदि थे।











