डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। एक पुत्र ने अपने पिता पर अपनी माता की हत्या करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिखर बहुगुणा निवासी कोटी मयचक, थाना रानीपोखरी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह वर्तमान में भंडारी बाग, देहरादून में निवास करता है। गत 09 दिसंबर की रात्रि को उसे सूचना मिली कि उसकी माता की मृत्यु हो गई है। इसके बाद वह पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए थाना रानीपोखरी पहुंचा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण सिर पर गंभीर चोट लगना बताया गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसकी माता की मृत्यु उसके पिता दीपक बहुगुणा (55) द्वारा ही की गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उनके पिता द्वारा कई बार मारपीट एवं घरेलू हिंसा की घटनाएं की जा चुकी हैं। थानाध्यक्ष विकेंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नामजद अभियुक्त दीपक बहुगुणा की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।












