डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ स्टारर तथा अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में डोईवाला के जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी सिख रेजिमेंट के एक सैनिक की भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म वर्ष 1971 के भारत–पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें देश की रक्षा के लिए तत्पर युवा भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान को दर्शाया गया है।फिल्म ‘बॉर्डर 2’ गत 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है। यह वर्ष 1997 में आई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर की विरासत को आगे बढ़ाती है।
फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। 29 वर्षीय जसप्रीत सिंह पेशे से एसी रिपेयरिंग का कार्य करते हैं। फिल्म में वे अभिनेता सनी देओल के साथ स्क्रीन साझा करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जसप्रीत सिंह ने बताया कि बीते वर्ष फरवरी माह में देहरादून के संतला देवी क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग हुई थी, जिसमें उन्होंने करीब एक माह तक सैनिक के रूप में कार्य किया। उधर, अभिनेता सनी देओल द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई कुछ तस्वीरों में जस्सी भी नजर आ रहे हैं। फिल्म रिलीज़ होने के बाद जस्सी के परिचित और स्थानीय लोग सिनेमाघरों में जाकर उन दृश्यों को देख रहे हैं, जिनमें वे दिखाई दे रहे हैं। परिजनों और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। स्थानीय निवासी विनय कंडवाल ने बताया कि उन्होंने स्वयं भी भारतीय सेना में सेवा दी है और फिल्म देखकर उन्हें देशभक्ति की भावना का अनुभव हुआ। उन्होंने कहा कि अपने पड़ोसी जस्सी को फिल्म में देखकर विशेष गर्व महसूस हुआ। वही सरदार परमजीत सिंह, मंजीत कौर, दलजीत सिंह, सागर मनवाल, राहुल सैनी सहित अन्य लोगों ने जस्सी को उनके अभिनय के लिए शुभकामनाएं दी हैं। फिल्म में नजर आने के बाद से जस्सी को लगातार परिजनों और मित्रों के फोन कॉल व संदेश मिल रहे हैं। खास बातचीत में जसप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें बचपन से ही फिल्में देखने और उसमें काम करने का शौक रहा है। इसके साथ ही उन्हें पंजाबी डांस में भी विशेष रुचि है और वह विभिन्न डांस इवेंट्स में परफॉर्म कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह उनका पहला फिल्मी अनुभव था और देशभक्ति से जुड़ी फिल्म में काम करना उनके लिए गर्व की बात रही। फ़िल्म दृश्य के दौरान उन्होंने सैनिक की वर्दी पहनकर ऐसा महसूस हुआ मानो वे स्वयं सीमा पर तैनात हों और युद्ध के लिए तैयार हो रहे हों। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात अभिनेता सनी देओल से हुई, जिन्होंने उनके साथ बेहद सहज और आत्मीय व्यवहार किया तथा शूटिंग के बाद फोटो और सेल्फी भी खिंचवाई।











