डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। स्वयं को पत्रकार बताकर एक व्यक्ति से रंगदारी मांगने, झूठी खबर चलाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रानीपोखरी पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में रानीपोखरी निवासी अरविंद मेहरा द्वारा पुलिस को लिखित तहरीर दी गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह जन्म से ही अपने परिवार के साथ रानीपोखरी क्षेत्र में रह रहे हैं। वर्ष 2011 में उन्होंने लिष्ट्रावाद क्षेत्र में भूमि खरीदी थी, जिस पर उनका परिवार लंबे समय से खेती करता आ रहा है। वर्ष 2023 में उक्त भूमि पर एक कमरा, गेट और चारदीवारी का निर्माण कराया गया था। इसके बाद कुलविंदर कौर नामक महिला ने जमीन को अपनी बताते हुए विवाद शुरू कर दिया। इस मामले को लेकर न्यायालय में वाद विचाराधीन है तथा कोर्ट द्वारा यथास्थिति बनाए रखने के आदेश भी दिए गए हैं। आरोप है कि 11 जनवरी को केशव थलवाल नामक व्यक्ति अपने एक साथी के साथ पीड़ित के घर पहुंचा और स्वयं को वरिष्ठ पत्रकार बताते हुए जमीन से संबंधित झूठी खबर चलाने की धमकी दी। पीड़ित ने तहरीर में बताया कि उक्त व्यक्ति ने उनसे दो लाख रुपये नगद न देने पर जमीन हाथ से निकलवाने और झूठे मुकदमों में फंसाकर जीवन भर जेल भिजवाने की धमकी दी गई। विरोध करने पर पीड़ित की पत्नी के साथ अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने तथा आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। रानीपोखरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।











