विनोद कुमार/उत्तराखंड समाचार।
उत्तरकाशी। जनपद उत्तरकाशी स्थित श्री यमुनोत्री व गंगोत्री धाम पर चारधाम यात्रा चरम पर है। प्रतिदिन हजारों की तदाद में श्रद्धालु दोनो धामों पर दर्शन पर पहुंच रहे है। अभी तक दोनों धामों पर रिकार्ड 3 लाख से अधिक श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं।
यात्रा के शुरुआत से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड व यातायात दबाव को देखते हुये *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी* लगातार सक्रिय है, उनके द्वारा यात्रा, सुरक्षा व यातायात व्यवस्थाओं की लगातार मॉनेटरिंग की जा रही है, तो वही दुसरी ओर भीड़ व यातायात नियंत्रण के लिये कई बार रोड़ पर उतरकर स्वंय मोर्चा संभाला जा रहा है।यमुनोत्री धाम पर लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, यातायात दबाव तथा अगले कुछ दिनों में यात्रा पीक की सम्भावना व मानसून सीजन को देखते हुये को *आज 22.05.2024 को SP उत्तरकशी द्वारा यमुनोत्री यात्रा रुट पर प्रमुख पडावों ब्रह्मखाल, राडीटॉप, डामटा, नौगांव, बड़कोट, दोबाटा, खरादी, पालीगाड़, डाबरकोट से लेकर जानकीचट्टी तक धरातलीय निरीक्षण कर यात्रा, पुलिस व यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।अगले कुछ दिनों तक यात्रा पीक की सम्भावना तथा मानसून को देखते हुये पुलिस अधिकारियों व जवानों को अतिरिक्त सतर्कता व मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने की हिदायत दी गयी।* बैरियर पॉइन्ट पर नियुक्त अधिकारियों को एक बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने, भीड बढने, यातायात दबाव, जाम, बारिश व अन्य आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा व यात्रा के सुचारु संचालन के दृष्टि से वाहनों को सुरक्षित व पर्याप्त जगह वाले सुलभ स्थानों पर रुकवाने की व्यवस्था बनाने के साथ साथ सरल व सुचारु यात्रा के लिये अन्य जरुरी निर्दश दिये गये। दोबाटा यात्री पंजीकरण केन्द्र का निरीक्षण करते हुये पंजीकरण केन्द्र पर नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों को रजिस्ट्रेशन को सही तरीके से चेक करने तथा फर्जी रजिस्ट्रेशन की कडी निगरानी के साथ-साथ तीर्थयात्रियों से सभ्य, मृदु व्यवहार, सही मार्गदर्शन व यात्रियों की हर सम्भव मदद के निर्देश दिये गये। डामटा चेकपोस्ट का निरीक्षण करते हुये जनपद की सीमा पर स्थित होने के कारण उनके द्वारा बैरियर को महत्वपूर्ण बताया गया, उनके द्वारा चैक पोस्ट पर नियुक्त अधिकारी व जवानों को भारी वाहनों को दिन में अनावश्यक प्रवेश न देने के साथ तीर्थ यात्रियों के पंजीकरण चेक करने तथा फर्जी पंजीकरण वालों को यात्रा हेतु परमिशन न देने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा तीर्थ यात्रियों से यात्रा, सुरक्षा व यातायात व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में फीडबैक व यात्रा अनुभवों को भी पुछा गया। चौकी जानकीचट्टी पर पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेते हुये एसपी उत्तरकाशी सर द्वारा जानकीचट्टी व यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर फोकस करते हुये, पैदल मार्ग पर यात्रा के सुरक्षित व सुचारु आवागमन हेतु घोड़े-खच्चर व डण्डी-कण्डी को नम्बर सिस्टम/रोटेशन व्यवस्था के तहत चलाने तथा बिना नम्बर के अनावश्यक बीच मे घुसकर व्यवस्था बिगाडने वाले घोडा, खच्चर, डण्डी/कण्डी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। पैदल मार्ग पर यात्रा को प्रातः 4 बजे शुरु करने के उपरान्त सुरक्षा की दृश्टि से सांय 5 बजे के बाद बन्द करने के निर्देश दिये गये, भीड बढने, बारिश व अन्य आपातकालीन परस्थितियों में यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रुकवाने के साथ जानकी से पालीगाड के मध्य 25 किमी0 संकरे पैच पर व्यवस्थित यातायात के सम्बन्ध मे चर्चा की गयी। SP उत्तरकाशी द्वारा अधिकारियो से पुलिस जवानों की समस्या व रहने खाने की समस्याओं के सम्बन्ध में वार्ता कर बताया गया की यदि पुलिस अधिकारी व जवानों की कोई समस्या या रहने खाने की व्यवस्था में कोई कमी रह जाती है, तो तुरन्त अवगत कराएं, समस्याओ का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा।
इस दौरान *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, निरीक्षक एलआईयू श्री बृजमोहन गुसांई, प्रभारी निरीक्षक बडकोट श्री सन्तोष सिंह कुंवर, निरीक्षक श्री मनोज असवाल, निरीक्षक श्री चन्द्रमोहन सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी* मौजूद रहे।