विकासनगर। आपको बता दें कि पछवादून विकास नगर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हर माह के 5 तारीख को पत्रकारों के हित में बैठक आयोजित करता।आज साप्ताहिक समाचार पत्र उत्तराखंड बोल रहा के कार्यालय में पछवादून इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की मासिक बैठक आयोजित हुई, बैठक इस विषय पर चर्चा कि गई कि आजकल शोसल मीडिया के प्लेटफार्मो पर आए दिन कुछ लोगों द्वारा पत्रकारिता के स्तर को गिराने का काम किया जा रहा है। जिससे पछवादून के क्षेत्र में पत्रकारिता बदनाम हो रही है, बैठक में इस विषय पर निर्णय लिया गया कि पत्रकारिता की साख को बचाने के लिए सबसे पहले शोसल मीडिया एडमिन को हिदायत दी गई वे अपने शोसल मीडिया प्लेटफॉर्म से ऐसे लोगों को तुरंत हटा दें, अगर हिदायत के बाद भी एडमिन फिर भी नहीं मानते तो जल्दी ही श्रमजीवी पत्रकार यूनियन इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी विकास नगर को ज्ञापन सौंपेगा,जिसकी जिम्मेदारी शोसल मीडिया एडमिन की होगी,
वही बैठक में एक और विषय पर भी चर्चा की गई कि आगामी कुछ दिनों मे श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सौजन्य से पछवादून विकास नगर क्षेत्र में ब्लड डोनेट कैंप भी आयोजित करेगा जिस कैंप में सभी पत्रकार मौजूद रहेंगे,श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की आज की मासिक बैठक में वरिष्ठ पत्रकार पदाधिकारी मुकेश जुयाल, विनोद रौथाण, महेश रावत, इंद्रपाल सिंह, रूद्रबहादुर थापा,अभि वर्मा,गजंबर अली सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।