सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग में देर रात्रि से हो रही भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 58 सिरोबगड़, नरकोटा और घोलतीर-शिवाननदी में पहाड़ी टूटने/पत्थर गिरने के चलते अवरूद्ध हो गया है।

वही केदारनाथ मार्ग भी भटवाड़ी सेण, रामपुर, सोनप्रयाग व बांसवाड़ा में बन्द है, हालाकि खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं। भारी बारिश के साथ.साथ पहाड़ी से मलबा-बोल्डर आने से कार्य में रुकावटे आ रही है।