सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
सावधान.. जनपद रुद्रप्रयाग के नेशनल हाईवे-58 नरकोटा में निरंतर ऊपर पहाड़ी से मलवा और पत्थर गिर रहे हैंए जिस कारण मार्ग को खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस बल उपलब्ध है।
यहां पर रोड बाधित होने के कारण जवाडी बाईपास पर खड़े वाहनों को मयालीए टिहरी वाले मोटर मार्ग से जाने हेतु बताया जा रहा है।












