फोटो- सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन से पूर्व नृसिंह मंदिर परिसर में सफाई अभियान संचालित करते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संम्पन्न हुए।
सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज एंव राजकीय इण्टर कालेज जोशीमठ के एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविरों का समापन हुआ। इस दौरान स्वयं सेवी छात्रों ने नगर के विभिन्न वार्डो मे सफाई अभियान चलाकर नशामुक्त उत्तराख्ंाड व संस्कार युक्त उत्तराखंड की थीम पर लेागो को जागरूक किया। विद्या मंदिर के स्वय सेवियों द्वारा इस दौरान नंदा देवी मंदिर डाडो, ज्योतेश्वर महादेव मंदिर ज्योर्तिमठ, अन्नपूर्णा मंदिर परिसरों मे स्वच्छता अभियान चलाकर फूलदेई त्यौहार पर मंदिरों मे पुष्प अर्पित किए। सात दिवसीय विशेष शिविर मे दौरान आयोजित बौद्धिक सत्रो मे सेना के मेजर अरूण व बीआरओ की 75आरसीसी के कमान अधिकारी मेजर सच्चू0सी0, पूर्व ईओ बीपी कपरूवाण, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला, व राम प्रसाद थपलियाल आदि ने विचार ब्यक्त किए। शिविर कार्यक्रमों का संचालन छात्र किसन उनियाल ने किया।
सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश पंवार ने सात दिवसीय शिविर मे किए गए कार्यो की विस्तार से जानकारी देते हुए एनएसएस के उदेश्यों पर भी प्रकाश डाला। विद्यालय के छात्र-छात्राओं प्रेरणा नौटियाल, मेधा राणा, निकिता, हिमांशु मलेठा, अभिनव तिवारी, शिवानी महिपाल, प्रवीण पंवार, सचिन महिपाल, व प्रीतम फरस्वांण द्वारा विभिन्न गीतों व स्वरचित कविताओं का वाचन किया। विद्यालय के अध्यापक कैलाश भटट,हरेन्द्र सिंह नेगी व भरत भंडारी ने छात्रों को मार्गदर्शन किया।
इधर राजकीय इण्टर कालेज जोशीमठ के एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर मौजूद मंण्डलीय कार्यक्रम समन्वयक शिशुपाल सिह रावत ने नशा मुक्त उत्तराख्ंाड-संस्कार युक्त उत्तराखंड की थीम को आगे बढाते हुए स्वय ंसेवको को नशा मुक्त शहर बनाने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा0राजकिशोर’’सुनिल’’ व कार्यक्रम अधिकारी मनवर सिंह पाल सहित अनके लोग मौजूद रहे।