फोटो-1 तमक मे अवरूद्ध स्थल से मलबा हटाने का कार्य शुरू।
2- तमक चटटान से रूकरूक कर मलबा गिरने का क्रम जारी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
नीती-मलारी बार्डर रोड 12वें दिन भी बन्द रहा। चटटान से मलबा व बोल्डर गिरने का क्रम निरंन्तर जारी। बीआरओ ने नदी के किनारे से पैदल आवागमन शुरू करने का प्रयास किया। आईटीबीपी व कुछ लोगो को पैदल आवागमन कराया गया।
भारत-तिब्बत सीमा का जोडने वाला एक मात्र मोटर मार्ग सुराईथोटा से आगे तमक मे अवरूद्ध है, तमक की चटटान से लगातार मलबा गिरने के कारण सडक को नही खोला जा सके। 12दिनों से नीती घाटी के दर्जनों गाॅवो के ग्रामीण विद्युत, संचार, स्वास्थ्य आदि समस्याओ से जूझ रहे है। घाटी मे फंसे ग्रामीणो को हेली सेवा के माध्यम से सुरक्षित स्थानो तक पंहुचाने की माग भी कई दिनो से की जा रही है,लेकिन वो भी अभी शुरू नही हो सकी।
तमक मे चटटान से मलबा गिरने का क्रम निरन्तर जारी है,रविबार को दोपहर करीब डेढ बजे चटटान टूटकर भारी मलबा सडक पर आ गिरा। हाॅलाकि इससे पूर्व बीआरओ ने सडक से मलबा हटाने व बोल्डर हटाने का काम शुरू किया था, और दोनो ओर से मशीने भी लगाई गई, कुछ मलबा हटाया भी था,लेकिन दोपहर मे चटटान से भारी मलबा आकर पुन सडक पर भर गया। बीआरओ के कमांडर कर्नल मनीष कपिल के अनुसार सडक पर करीब तीन सौ मीटर ऊॅचाई व पाॅच सौ मीटर की चैडाई पर मलबे का ढेर लगा है, चटटान से पत्थरो की वर्षात कम होने के बाद उसे हटाने मे भी समय लगेगा।
कर्नल कपिल ने बताया कि बीआरओ ने नदी के किनारे एक पैदल मार्ग को तैयार किया है,और वो स्वय भी इस मार्ग से आर-पार हुए है, कहा कि हाॅलाकि इस मार्ग से पैदल आवागमन भी रिस्की तो है, इसके लिए बीआरओ ने दोनो ओर टीम खडी की है, ताकि पत्थरो के गिरने का क्रम रूकने पर लोगो का आवागमन कराया जा सके। उन्होने बताया कि रविबार को नदी के इस मार्ग से आईटीबीपी के कुछ जवानो व बार्डर एरिया मे कार्य कर रहे ठेकेदारो व उनके लोगो का आवागमन कराया गया। नदी किनारे वाले मार्ग से भी मलबे के ऊपर से ही आवागमन कराया गया।
बहरहाल अवरूद्ध सडक स्थल तमक मे बीआरओ के पास अन्य कोई विकल्प नही है,तत्कालिक रूप से ना नई सडक की कटिंग की जा सकती है, और ना ही तमक की चटटान को अन्दर की ओर काटा जा सकता है। फिलहाल बीआरओ भी तमक की चटटान से मलबा गिरने का क्रम थमने पर सडक खोलने मे जुटा है।
जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी के अनुसार तमक मे अवरूद्ध सडक को खेालने के चैन वाले बउे डोजर ने कार्य करना शुरू किया है, जब मे मलबा गिरना कम होता है, सभी सुरक्षात्मक उपायो को करते हुए सडक से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है।










