
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा सम्भ्रान्त जनता को सूचित किया जाता है कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग और निरीक्षक यातायात की संयुक्त रिपोर्ट, रुद्रप्रयाग बाजार में यातायात की समस्या बनी रहती है, जिसका प्रमुख कारण कुछ चौपहिया वाहनों कार आदि का सड़क किनारे खड़ा किया जाना है, रुद्रा बैण्ड जीएमवीएन से बेलनी पुल तक के क्षेत्र को चौपहिया वाहनों के लिए नो.पार्किंग जोन घोषित किये जाने से यातायात की समस्या का निराकरण किया जा सकता है, के आधार पर पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 53 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रुद्रा बैण्ड जीएमवीएन से बेलनी पुल तक मुख्य बाजार स्थित पीपल के पेड़ के पास बने टैक्सी गाड़ियों के निर्धारित प्वाइन्ट को छोड़करएसम्पूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्र को नो पार्किग घोषित किये जाने के आदेश पारित किये गये हैं।
अतः आप सभी उक्त आदेश के सम्बन्ध में सूचित होने का कष्ट करेंगे तथा किसी भी दशा में अपने वाहनों को ’नो पार्किंग’ में खड़ा नहीं करेंगे। ऐसा करते हुए पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।
यह आदेश जनपद रुद्रप्रयाग की सम्भ्रान्त जनता के हित में है, इसका पालन करते हुए पुलिस प्रशासन को आवश्यक सहयोग प्रदान करने में अपना योगदान दें।