डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए डोईवाला ब्लॉक मुख्यालय पर ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु शनिवार को नामांकन प्रक्रिया की अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जमा किए। नामांकन जमा करने को लेकर दिनभर गहमागहमी का माहौल रहा। बता दे कि डोईवाला विकासखंड में ग्राम प्रधान के 38, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 40 और ग्राम पंचायत सदस्य के 418 पद पर चुनाव होना है। शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम दिन रहा। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन ग्राम पंचायत रखवाला से प्रधान पद के उम्मीदवार दीपक रावत ने डोईवाला ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद रहे। नामांकन के बाद दीपक रावत ने कहा कि वह दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्र की ग्राम पंचायत रखवाला के समग्र विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उनका विकास को लेकर स्पष्ट विजन है और वह जनता से किए गए वादों को पूरी निष्ठा के साथ पूरा करेंगे।