फोटो- एनएसएस के विशेष शिविर के उदघाटन मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देती छात्राएं।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। राजकीय महाविद्यालय एंव बालिका इण्टर कालेज जोशीमठ का सात दिवसीय एनएसएस के विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। उदघाटन मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी हुआ आयोजन।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ महविद्यालय परिसर मे हुआ। शिविर के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0डा0बीएन खाली ने कहा कि निस्वार्थ सेवाभाव, ब्यक्तित्व विकास, चरित्र निर्माण व अनुशासन ही राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल सिद्धान्त है। इस मौके पर उन्होन स्वये सेवियों को नशामुक्त भारत की शपथ दिलाई। बरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा0जी0के0सेमवाल ने प्राचार्य एंव अन्य आगंन्तुको का स्वागत किया। कार्यक्रम अधिकारी डा0सुमन सिंह राणा ने सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान स्वयं सेवियों द्वारा किए जाने वाले कार्यो का ब्यौरा देते हुए एनएसएस के महत्व की जानकारी दी। प्राध्यापक डा0रमेश चंन्द्र के संचालन मे हुए उदघाटन कार्यक्रम मे महाविद्याल के प्राचार्य के अलावा प्राध्यापकगण व स्वय सेवी मौजूद रहे।
इधर राजकीय आदर्श बालिका इण्टर कालेज जोशीमठ मे भी राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभांरभ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। राष्ट्रीय सेवा येाजना के इस वर्ष का विशेश अभियान’’नशा मुक्त उत्तराखंड-संस्कार युक्त उत्तराखंड’’ के तहत अतिथिगणों, अध्यापिकाओं व छात्राओं को प्रतिज्ञा दिलाकर शपथ पत्र भरवाए गए। इस मौके पर छात्राओं ने लोकगीतो व लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुतियाॅ प्रस्तुत की। छात्रा आरती ने नशामुक्ति पर गढवाली लोकगीत की प्रस्तुति दी।
उदघाटन समारोह मे मौजूद अतिथिगणों विमला देवी, सुनीत डिमरी व मालमती देवी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या तारा राणा ने एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अधिकारी अनुपम बहुगुणा ने ने सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी अतिथिगणों का स्वागत किया।