फोटो- एनएसएस के बौद्धिक शिविर को संबोधित करती एसडीएम कुमकुम जोशी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। जोशीमठ की उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने कहा कि लगातार अध्ययन व अनुशासन ही सफलता की कंुजी है। वे यहाॅ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनएसएस शिविर के बौद्धिक शिविर को संबोधित कर रही थी।
उन्होने एनएसएस व नमामि गंगे के छात्र-छात्राओं को सफलता के गुर बताते हुए कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लगातार अध्ययन व एनसीईआरटी की पुस्तकों का अध्ययन भी सफलता के लिए आवश्यक बताया। एसडीएम जोशी ने छात्र-छात्राओं को साफ-सफाई के साथ ही पर्यावरण संरक्षण व पौलीथीन से मुक्ति के लिए भी समाज को जागरूक करने का आवहान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0डा0वीएन खाली ने उपजिलाधिकारी का महाविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत व अभिनन्दन किया। शुभारंभ छात्राओं के सरस्वती बंदना के साथ हुआ।
इससे पूर्व छात्र-छात्राओं ने एनएसएस शिविर के पंचम दिवस गौरा देवी पार्क व श्री बदरीनाथ मार्ग पर स्वच्छता अभियान संचालित किया।
डा0रमेश चंद के संचालन मे हुए कार्यक्रम मे एनएसएस के बरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा0जी0के0सेमवाल,कार्यक्रम अधिकारी एसएस राणा, डा0मुकेश चंन्द्र, डा0राहुल तिवारी,डा0नवीन कोहली,डा किशोरी लाल, व डा0 अरूण कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।