
रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राजकीय बालिका इंटर कालेज मे 30 दिसम्बर 2022 से 05 जनवरी 2023 तक चले सात दिवसीय विशेष शिविर का आज रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ समापन हुआl

मुख्य अतिथि अनुज सेमवाल एवं विशिष्ट अतिथिगणों राजेंद्र प्रसाद सेमवाल प्रधानचार्य रा.इ.का.मयकोटी,राहुल डबराल युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र रुद्रप्रयाग,अध्यापक अभिभावक संघ अध्यक्ष प्रकाश चंद्र सेमवाल रा.बालिका इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग,एस.ऍम.सी.अध्यक्षा पार्वती गोस्वामी रा.इ.का.रूद्रप्रयाग,सभासद अमरदेवी द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.
इस अवसर पर स्वयंसेवियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ साथ दहेज़ पर आधारित नाटक भी प्रस्तुत किया गया l मुख्य अतिथि सेमवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज में फैली बुराइयों,कुप्रथाओं को जनजागरूकता द्वारा दूर किया जा सकता है जिसका समुचित माध्यम स्वयंसेवक होता है l विशिष्ट अतिथि राजेंद्र प्रसाद सेमवाल ने कहा कि संस्कृति के विकास में और जन जागरूकता में अपनी बोली सशक्त माध्यम का कार्य करती है
नेहरू युवा केंद्र के युवा अधिकारी राहुल डबराल ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्येक स्वयंसेवक को सात दिनों में सिखाई गई गतिविधियों को अपने जीवन में आत्मसात करके समाज सेवा करनी चाहिएl
कार्यक्रम अधिकारी संतोष पंवार ने राष्ट्रीय निर्माण में एक सुयोग्य नागरिक बनने की बात कही l सात दिवस के विशेष शिविर में स्वयंसेवियों द्वारा जयमंडी,पूनार, बरसू,इंटर कॉलेज आदि जगहों पर नुककड़ नाटक,तख्तीयों के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गयाl नशा मुक्त उत्तराखंड का प्रचार प्रसार स्वयंसेवकों द्वारा गाँव गाँव में घूम घूम कर किया गयाl स्वच्छता कार्यक्रम एवं प्राकृतिक स्रोतो की की सफाई की गई और जल संरक्षण पर जोर दिया गया l
सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी बालक वर्ग में अनुराग बिष्ट,सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी बालिका वर्ग में आँचल असवाल अनुशासित स्वयसेवी हर्षिता भंडारी एवं गौरी बिष्ट रहें lविशेष कौशल सहयोग,अभिषेक,दिव्यांशु,अनूप, प्रियका चमोली का रहाl
इस अवसर पर शिक्षक शशि प्रसाद पुरोहित,कर्मचारीगण,वार्ड एवं ग्राम की जनता एवं 60 स्वयंसेवक उपस्थित रहें l
कार्यक्रम का संचालन सह कार्यक्रम अधिकारी भगत सिंह नेगी ने किया l
ReplyForward
|